नमस्कार श्री चांडक सर, प्रदीप सर, आपने दि. 08/06/2020 से 14/06/2020 तक के GLIFE Seminar मे नेतृत्व, नविकरण, प्राविण्य, नैतिकता और मार्गदर्शक आदी सभी विषयो की जानकरी दी, आपने नैतिकता और उसका महत्व बहोत ही सरल भाषा मे समझाया. सेवा और कृतज्ञता की भावना का निर्माण कैसे होता है यह बताया. विद्यार्थियों मे स्मरणशक्ति का निर्माण, योग व व्यायाम से होता है यह बताया. इन सब बातों से विद्यार्थियों मे आत्मविश्वास, लोगों से जुडने कि कला कैसे बढायी जाय यह बहोतही सरल भाषा मे समझाया. इसके माध्यम से हमारा राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, समाज सेवा कि भावना व गुणवत्ता बढती है.
आपने हमे जिवन का महामंत्र, नेतृत्व क्षमता, मे जो ज्ञान दिया उसके लिये हम GLIFE के सभि सदस्यों का धन्यवाद और आभार मानते है, और आपको विश्वास दिलारे है कि यह ज्ञान हम आपने विद्यार्थियों तक पहोचायेंगे. अंत मे मै अंजली देव मॉडम को भी धन्यवाद देती हुं की आपने हमे GLIFE से जोडा.
Yogita Vaidh
Teacher Manibai Gujeathi High School